Medical team is assessing Navdeep Saini's injury, Paras Mhambrey said Saini was injured in the 19th over of the Sri Lankan innings on Wednesday, India are set to face Sri Lanka in the T20I series decider on Thursday, Saini injured his shoulder while fielding at extra-cover. With eight of its players in isolation following all-rounder Krunal Pandya's positive COVID-19 test.
भारतीय टीम के लिए श्रीलंका दौरा लगातार मुश्किल होता होता जा रहा है, टीम में न सिर्फ कोरोना की मार पड़ी है, बल्कि पिछले मैच में हाल कुछ ऐसा था 11 खिलाड़ी ही खेलने के लिए उपलब्ध थे और उन्हे ही मैच में उतरना पड़ा था, टीम इंडिया में बड़े बदलाव करने पड़े, लेकिन दूसरे मैच में एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया, अब टीम इंडिया एक और खिलाड़ी कमी से तीसरे मैच में जूझ सकती है, दूसरे टी20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी चोटिल हो गए हैं।
#IndvsSL #3rdT20I #NavdeepSaini